नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistan PM Imran Khan) की गुरुवार को वजीराबाद शहर में हो रही रैली में फायरिंग की खबर पाक मीडिया के हवाले से आ रही है। इस फायरिंग कें इमरान खान के घायल होने के खबर है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जियो न्यूज से बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को पैर में गोली लगी है।
पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
हमले के बाद सामने आए कई वीडियो में इमरान के पैर में पट्टी बंधी नजर आ रही है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर इमरान खान पर गोलियां चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस के मुताबिक, इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में PTI नेता फैसल जावेद समेत कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
फवाद चौधरी ने बताया कि ये कातिलाना हमला है। उन्होंने बताया कि हमलावार एके 47 से फायरिंग की है। इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी है।