Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Twitter के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने Instagram अकाउंट किया डिलीट, एलन मस्क ने ऐसे किया रिप्लाई

Twitter के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने Instagram अकाउंट किया डिलीट, एलन मस्क ने ऐसे किया रिप्लाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। X (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम (Instagram) को अलविदा कह दिया है। बता दें कि जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने वाले पहले 10 यूजर्स में से एक थे। 12 साल बाद जैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किया है। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स के एक पोस्ट के जरिए दी है।

पढ़ें :- Elon Musk : एलन मस्क 2027 तक बन सकते हैं विश्व के पहले Trillionaires , जानें दूसरे नंबर पर कौन है

जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पोस्ट में कहा है कि ’12 साल बाद मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। मेरा मानना है कि यह पहले 10 खातों में से एक था और पहले एंजल निवेशकों में से एक था।’ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey)  के पोस्ट पर एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने रिप्लाई करते हुए फायर वाली इमोजी पोस्ट की है। जैक ने अपने इसी पोस्ट के एक रिप्लाई में कहा कि वे फेसबुक और व्हाट्सएप भी इस्तेमाल नहीं करते हैं।

पढ़ें :- Elon Musk का X यूज किया तो हर दिन लगेगा ₹7.5 लाख का जुर्माना, ऐप स्टोर से भी हटेगा!

2012 में इंस्टाग्राम को फेसबुक (मेटा) ने खरीदा था। जैक डॉर्सी ने इंस्टाग्राम में निवेश किया था। केविन सिस्ट्रॉम, इंस्टाग्राम के सह-संस्थापकों में से एक हैं और ओडेओ में एक इंटर्न थे। Odeo ने ही ट्विटर को डेवलप किया था। जैक डॉर्सी और केविन अच्छे दोस्त भी हैं।

Advertisement