BJP Leader Dr. Sanjay Paswan Big Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने ‘400 पार’ का नारा दिया था, लेकिन चुनाव के नतीजों में एनडीए 300 के अंदर और भाजपा 240 सीटों पर ही सिमट गयी। हालांकि, एनडीए लगातार तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने में सफल रहा है और विपक्ष मजबूत स्थिति में है। वहीं, सीटों के नुकसान पर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान (Dr. Sanjay Paswan) ने अपनी पार्टी को आइना दिखाने का काम किया है।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान (Dr. Sanjay Paswan) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का साथ न मिला होता तो लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार में शून्य पर होती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर नीतीश जी साथ नहीं होते तो भाजपा जीरो पर आउट हो जाती। यह कहने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन सच्चाई है। उन्होंने आगे कहा, ‘इन दिनों बिहार में ताकत का ध्रुवीकरण हुआ है। राज्य में एक ताकत तेजस्वी यादव के साथ गया है तो दूसरे ताकत समूह के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बन गए हैं इसमें कोई संदेह नहीं है।’
पासवान ने यह भी कहा, ‘जातियों का जुटान हो रहा है। उधर प्रशांत किशोर (PK) की ताकत रूप में गुप्त रूप से बढ़ रही है। हम लोगों से कोई मिलने आता है, पूछते हैं कि क्या कर रहे हैं तो बताता है कि प्रशांत किशोर (PK) के साथ चले गए हैं। जो लोग हमारे साथ भाजपा में और जदयू में थे वे पीके के साथ जा रहे हैं।’ बता दें कि नवादा के पूर्व सांसद सांसद संजय पासवान पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वह अभी भाजपा के नेता हैं।