लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके पहले कल तक उनकी तबीयत सुधर रही थी, लेकिन रविवार को अचानक सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ उनके पेट में दिक्कत पाई गई।
पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी
अभी उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद लखनऊ के ‘डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ में भर्ती कराया गया था। संस्थान के अनुसार, 3 जुलाई की रात रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्याण सिंह को दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया।