Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश,बिहार से यूपी आ कर करते थे बड़ी वारदात

गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश,बिहार से यूपी आ कर करते थे बड़ी वारदात

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने बीती रात शहर के कैंट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो बिहार से आ कर के यूपी में बड़ी लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। बदमाशों के पास से लूट की घटना का 55 हजार रुपया नकद,03 मोबाइल,गाड़ी की डिग्गी तोड़ने का लोहे का नुकिला उपकरण,दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। दरअसल पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइकों पर सवार चार लोग दिखाई दिये। इस दौरान पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने इन दोनों बाइकों का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे आते देख इन युवकों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी इनके ऊपर फायरिंग करनी पड़ी। जिससे चारों के चारों बदमाश घायल हो गये। पुलिस की गोली के शिकार ये बदमाश घायल हो गये जिसके बाद इनको असानी से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। बता दें कि ये सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। चारों बदमाश बिहार से आ कर के यूपी में बड़ी चोरी, डकैती और लूट -पाट जैसी तमाम घटनाओं को अंजाम देते थे।

पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

गोरखपुर में हुए चार ऐसे बड़ी घटनाओं को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था। ये बहुत बड़ा गैंग है, हाल ही मे इसी गैंग ने कौडीराम और कैम्पियरगंज मे टप्पेबाजी और बड़हलगंज व खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि ये सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। ये वहां से आ कर के यूपी में बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे। ये पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। ये बिहार के अलावा देवरिया जेल में भी रहे हैं। इनके पूरे अपराधिक इति​हास का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट — रवि जायसवाल

Advertisement