Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Free Bus Service On Rakshabandhan 2022 : यूपी परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को 11 व 12 अगस्त को निःशुल्क सेवा

Free Bus Service On Rakshabandhan 2022 : यूपी परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को 11 व 12 अगस्त को निःशुल्क सेवा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार की फैसले के अनुसार रक्षाबंधन के दिन महिलाएं रोडवेज की सभी बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर यूपी सड़क परिवहन निगम (UP Transport Corporation) की सभी बसों में महिलाओं की यात्रा निःशुल्क करने का फैसला किया है। यूपी रोडवेज विभाग (UP Roadways Department) के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रक्षाबन्धन के अवसर पर रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में फ्री बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिन यूपी रोडवेज की बसों (UP Roadways Buses) में सफर करने वाली महिलाओं से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा 10 अगस्त रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। महिलाओं के साथ अगर कोई पुरुष यात्रा कर रहा है तो उससे किराया वसूला जाएगा।

Advertisement