FRIENDSHIP DAY: भारतीय टीम(INDIAN TEAM) के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह(YUVRAJ) ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर टीम के पुराने साथी खिलाड़ियों को याद करते हुए रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट(SOCIAL MEDIA ACCOUNT) पर एक वीडियो शेयर किया था। युवी की इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल थे, जिनके साथ पूर्व बल्लेबाज ने अपने करियर(CARIER) के दौरान ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। वीडियो(VEDIO) में 2011 विश्व कप के यादगार पलों की भी झलक दी। हालांकि, युवी की इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी(DHONI) कहीं पर भी नजर नहीं आए। युवराज द्वारा की गई धोनी की अनदेखी फैन्स को बिलकुल भी रास नहीं आई और उन्होंने युवी को जमकर लताड़ा है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
To a lifetime of friendship
#HappyFriendshipDay pic.twitter.com/apGx5sL2iN — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 1, 2021