Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Alum: घाव भरने से लेकर मुहांसों को ठीक करने तक में फिटकरी करती है मदद

Benefits of Alum: घाव भरने से लेकर मुहांसों को ठीक करने तक में फिटकरी करती है मदद

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Alum:  आमतौर पर फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल हर घर में किसी न किसी रुप में किया जाता है। खासतौर पर शेविंग कीट में फिटकरी जरुर रखी मिल जाती है। क्योंकि शेविंग के बाद फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें :- Side effects of applying lemon directly on the face: अधिक फायदों के चक्कर में अगर नींबू को अपने चेहरे पर रगड़ती हैं, तो जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

फिटकरी (Alum) को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए रगड़े

यह सेहत के साथ साथ स्किन से संबंधित कई दिक्कतों को भी दूर करती है। फिटकरी घाव और मुहांसो को ठीक करने में मदद करती है। चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियों को फिटकरी (Alum) ठीक करती है। दो मिनट तक फिटकरी को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए रगड़े।

चोट लगने पर घाव पर फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल किया जाता है

फिर सूखने के लिए छोड़ दें।इससे एजिंग की समस्या दूर होगी। इसके अलावा फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल माउथ वॉश की तरह से इस्तेमाल करें। फिटकरी दातों में जमा प्लाक को हटाने के साथ लार में उपस्थित हानिकारक बैक्टीकिया को नष्ट करने में भी मदद करती है। इतना ही नहीं छोटे मोटे कटने और चोट लगने पर घाव पर फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल किया जाता है। यह घाव को भरने में मदद करता है।एक शोध के अनुसार रोम छिद्रो के बड़े होने के कारण मुहांसों की दिक्कत होती है। मुहांसों में फिटकरी का इस्तेमाल करने से छुटकारा दिला सकती है।

पढ़ें :- Tomato face pack: सर्दियों में स्किन पड़ जाती है काली, तो टमाटर का फेसपैक लगाने से मिलेगा ग्लोईंग और निखरा हुआ चेहरा
Advertisement