Benefits of Alum: आमतौर पर फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल हर घर में किसी न किसी रुप में किया जाता है। खासतौर पर शेविंग कीट में फिटकरी जरुर रखी मिल जाती है। क्योंकि शेविंग के बाद फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल किया जाता है।
पढ़ें :- सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक
फिटकरी (Alum) को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए रगड़े
यह सेहत के साथ साथ स्किन से संबंधित कई दिक्कतों को भी दूर करती है। फिटकरी घाव और मुहांसो को ठीक करने में मदद करती है। चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियों को फिटकरी (Alum) ठीक करती है। दो मिनट तक फिटकरी को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए रगड़े।
चोट लगने पर घाव पर फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल किया जाता है
फिर सूखने के लिए छोड़ दें।इससे एजिंग की समस्या दूर होगी। इसके अलावा फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल माउथ वॉश की तरह से इस्तेमाल करें। फिटकरी दातों में जमा प्लाक को हटाने के साथ लार में उपस्थित हानिकारक बैक्टीकिया को नष्ट करने में भी मदद करती है। इतना ही नहीं छोटे मोटे कटने और चोट लगने पर घाव पर फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल किया जाता है। यह घाव को भरने में मदद करता है।एक शोध के अनुसार रोम छिद्रो के बड़े होने के कारण मुहांसों की दिक्कत होती है। मुहांसों में फिटकरी का इस्तेमाल करने से छुटकारा दिला सकती है।