Fuel Crisis In Sri Lanka : ईंधन संकट से गुजर रहे श्रीलंका में एक बार फिर हालात खराब हो रहा है। देश के पास जो पुराना स्टॉक मौजूद था वो खत्म होने वाला है। ऐसे में इस महासंकट का मुकाबला करने के लिए सरकार ने स्कूल व सरकारी दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने कोलंबो शहर के सभी सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को अगले हफ्ते से ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश दिया है। देश में लगातार बिजली कटौती को देखते हुए ये फैसला किया गया है।हालांकि, हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने वाले लोग काम पर जाना जारी रख सकते हैं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
श्रीलंका में ईंधन का पुराना स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है। ऐसे में श्रीलंका पर ईंधन के आयात के लिए फॉरेन एक्सचेंज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काफी अधिक दबाव पैदा हो गया है। ईंधन का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने की वजह से देश की इकोनॉमी के कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं।