Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, किसी प्रकार का न हो भेदभाव : सीएम योगी

कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, किसी प्रकार का न हो भेदभाव : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोविड वैक्सीनेशन के बीच यूपी में मंगलवार से ड्राई रन की शुरूआत हो गयी है। इसके बीच सीएम योगी लोहिया संस्थान में वैक्सीनेशन का ट्रायल देखेन के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही वैक्सीन लगाई जाएं। इस दौरान सीएम ने कहा कि सबसे पहले 9 लाख हेल्थे वर्करों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को, तत्पश्चात पचास साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।

बता दें कि, लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।

Advertisement