Funny Bride Groom Video: शादियों में आए दिन कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom Video) के कई ऐसे वीडियो वायरल (video viral) हो जाते हैं जि न्मे कई बार आप खुद को उनकी जगह रख कर कल्प दुल्हन ना करना लागतें हैं। वहीं इन वीडियोज में कई मजेदार तो कभी इमोशनल वीडियो (emotional video) देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देना नहीं भूलते।
पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video
दरअसल, सोशल मीडिया (Social media) पर एक और ऐसा ही वीडियो देखने को मिला, जब दुल्हन विदाई (bride farewell) के वक्त बौखलाई हुई नजर आई और जोर-जोर से चावल फेंकने लगी। इमोशनल (Emotional) होकर कुछ ऐसा करने लगी दुल्हन सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन शादी की रस्म निभा रही थी।
शादी के इस वीडियो (wedding video) में आप साफ साफ देख सकतें हैं शादी की रशमें निभाते वक्त दुल्हन इमोशनल (bride emotional) हो जाती है और जल्दी-जल्दी रस्म निभाने लगी। वो जोर-जोर से हाथ चलाने लगी। दुल्हन को ऐसा देख बाकी लोग हैरान रह गए। आस-पास खड़े लोग भी दुल्हन को ऐसा करते देख सोच में पड़ गए। सोशल मीडिया (Social media) पर यह वीडियो छाया हुआ है।