VIRAL FUNNY VIDEO: सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के एंटरटेनमेंट (Entertainment) के कई वीडियो वायरल होते राहतें हैं लेकिन इन दिनो एक गज़ब फोटोग्राफर (photographer) का वीडियो वायरल (VIRAL VIDEO) हो रहा है।
पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन तो नहीं, लेकिन फोटोग्राफर (photographer) रोता हुआ नजर आ रहा है। वह हर क्लिक (Click) के साथ अपने आंसू पोछ रहा है।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर निरंजन महापात्रा ने इसे रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) के तौर पर शेयर किया है। इस वीडियो (Wedding Video) पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि वीडियो को जितना भी देखा जाए, मन नहीं भर रहा है तो कोई उसे बेचारा कह रहा है।