UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार हंगामेदार शुरुआत हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच अभिभाषण को पढ़ा। विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को लेकर विधान भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बजट सत्र पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा
1. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीया राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास। कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) February 20, 2023
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीया राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास। कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला।’
पढ़ें :- सम्भल में हुई हिंसा की आड़ में सपा व कांग्रेस मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी : मायावती
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘यूपी में सत्ताभोगी तत्वों को छोड़कर, सरकारी दावों के विपरीत, आज हर वर्ग, समाज व समुदाय सरकार की संकीर्ण एवं द्वेषपूर्ण नीतियों व कार्यकलापों का भुक्तभोगी तथा उससे पीड़ित/दुःखी। लोगों को उनका हक व इंसाफ नहीं मिल पाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।’