Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gandhi Jayanti : IIT दिल्ली के छात्र खादी पहनकर करेंगे उसकी ब्रांडिंग, कैंपस में खुला पहला आउटलेट

Gandhi Jayanti : IIT दिल्ली के छात्र खादी पहनकर करेंगे उसकी ब्रांडिंग, कैंपस में खुला पहला आउटलेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली आईआईटी (IIT Delhi)  के छात्र अब खादी पहनकर उसकी ब्रांडिंग करेंगे। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर सोमवार को आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) कैंपस में खादी का पहला आउटलेट खुल गया है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के बाद आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) समेत अन्य आईआईटी (IIT)  और विश्वविद्यालयों में भी ऐसे खादी के आउटलेट खुलेंगे।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

युवाओं में खादी को एक ब्रांड की तरह पहचान दिलवाने के मकसद से खादी इंडिया आईआईटी (IIT) में आउटलेट खोल रहा है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार (Khadi and Village Industries Commission Chairman Manoj Kumar) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में अमृतकाल में भारत को एक रूप दिया है। भारत युवाओं का देश है, इसीलिए ‘नए भारत की आधुनिक खादी’ थीम पर युवाओं को फोकस करते हुए परिधानों की विशेष रेंज तैयार की गई है।

खादी को युवाओं का ब्रांड बनाने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIFT) के टॉप डिजाइनर ने उनकी पसंद और मार्केट डिमांड के आधार पर विशेष फैब्रिक और डिजाइन तैयार किए हैं। इसमें कुर्ता-पाजामा, सूट आदि वेस्टर्न लुक पर भारतीयता को भी दर्शाते होंगे।

खादी ने युवाओं के आधार पर तैयार विशेष डिजाइन इन परिधानों का बाकायदा उनके बीच फैशन शो और सर्वे में परखा भी है। युवाओं के बीच खादी ब्रांड की पहुंच के लिए आईआईटी दिल्ली कैंपस (IIT Delhi Campus) में खादी का देश में पहला आउटलेट बनकर तैयार हो गया है।

यह देखने में कुछ-कुछ फैब इंडिया जैसा होगा। यहां पर कपड़ों के लिए शैंपू और क्रीम आदि भी मिलेंगे। आईआईटी दिल्ली कैंपस (IIT Delhi Campus)  से गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर खादी के पहले आउटलेट की शुरुआत हो रही है।

पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी
Advertisement