उत्तर प्रदेश: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) इस साल यह 10 सितंबर को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 21 सितंबर को होगा। इस दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है। बहुत सारे लोग इस त्योहार के दौरान भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति को अपने घर लाते हैं। वहीं इस गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर हरदासीपुर, चंदवक के अंकुर सिंह ने लिखीं मौलिक कविता (गजानन महाराज) हमसे शेयर की है। जिसे पढ़ आप भक्तिविभोर हो जाएँगे।
पढ़ें :- Gautam Adani Gitapress Trust Board Meeting : गीताप्रेस के कार्यों में सहभाग करेगा अदाणी समूह, गौतम अदाणी ने ट्रस्ट बोर्ड के साथ बनाई योजनाएं
गजानन महाराज
भाद्र शुक्ल की चतुर्दशी,
मनत है गणपति त्योहार।
सवारी प्रभु का मूषक डिंक
मोदक उनका प्रिय आहार ।।
उमा सुत है प्रथम पूज्य,
प्रभु गजानन महाराज।
ऋद्धि सिद्धि संग पधार,
पूर्ण करो मेरे सब काज।
मोदक संग चढ़े जिन्हे,
दूर्वा, शमी, पुष्प लाल।
हे लंबोदर ! सिद्धिविनायक !
आए हरो मेरे सब काल।।
हे ऋद्धि, सिद्धि के दायक,
हे एकदंत ! हे विनायक !
गणेश उत्सव पर पधार,
बनो हमरे सदा सहायक।।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: एप्पल उत्तराधिकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी कुंभ में करेंगी कल्पवास, स्वामी कैलाशानंद ने नाम रखा कमला
बप्पा गणपति पूजा हेतु,
दस दिवस को आए ।
पधार पुत्र शुभ लाभ संग,
सारी खुशियां संग लाए।।
फूल, चंदन संग अक्षत,
रोली,लिए हाथ जोड़ करते वंदन।
हे गणाध्यक्ष!, हे शिवनंदन !,
स्वीकार करो मेरा अभिनन्दन।।