Ganga Singh Kushwaha jeevan Parichay : यूपी (UP) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 332, फाज़िलनगर विधानसभा सीट (Fazilnagar Assembly Seat) से 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में बीजेपी (BJP)उम्मीदवार गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) को 42222 वोट से विजय मिली थी। इससे पहले 2012 के चुनाव में गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) जीत दर्ज कर चुके हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
शिक्षक से लेकर जनसंघ का गंगा सिंह कुशवाहा का ऐसे रहा सफर
फाज़िलनगर विधानसभा सीट (Fazilnagar Assembly Seat) के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) पेशे से शिक्षक रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर साल 1967 में जनसंघ से शुरू हुआ था। साल 1967,1989 और 1991 में वे विधानसभा चुनाव लड़े ,लेकिन हर बार शिकस्त मिली। इसके बाद 20 साल तक चुनाव मैदान से दूर रहते हुए गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) पार्टी से जुड़े रहे। बीजेपी ने 2012 के चुनाव में गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) को मैदान में उतारा और जीत भी मिली। 2017 के चुनाव में बीजेपी (BJP)ने फिर से उम्मीदवार बनाया और गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) सीट बरकरार रखने में सफल रहे थे। कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के नारायनपुर कोठी (Narayanpur Kothi) के निवासी गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) कोइरी जाति से आते हैं । इनकी पहचान पुराने जनसंघी के साथ ईमानदार छवि के नेता की है।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- गंगा सिंह कुशवाहा
निर्वाचन क्षेत्र – 332, फाज़िलनगर विधानसभा सीट
जिला – कुशी नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. कालीचरन सिंह
जन्म तिथि –01 जुलाई, 1936
जन्म स्थान- नारायनपुर कोठी (कुशीनगर)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड्
विवाह तिथि- 1958
पत्नी का नाम- फूलमती देवी
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्यवसाय- अध्यापन
मुख्यावास-ग्राम-नरायपुर कोठी, पोस्ट-शंकर पटखौली, जिला-कुशीनगर
राजनीतिक योगदान
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित