Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. गंगाजल: कष्‍टों को दूर करने वाला है ये पवित्र जल , जानें गंगाजल रखने का सही तरीका

गंगाजल: कष्‍टों को दूर करने वाला है ये पवित्र जल , जानें गंगाजल रखने का सही तरीका

By अनूप कुमार 
Updated Date

गंगाजल: हिंदू धर्म में गंगा नदी को बहुत पवित्र माना गया है। हर खास मौके पर गंगा नदी में स्‍नान करने के अलावा पूजा घर में भी गंगाजल रखा जाता है।किसी भी पूजा-पाठ के दौरान संकल्प लेने के दौरान हाथ में गंगाजल और अन्य कुछ चीजों के साथ संकल्प लेने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। साफ़ मन और साफ़ चीजों के साथ लिया गया संकल्प श्रेष्ठ माना जाता है इसलिए यहां भी गंगाजल का उपयोग किया जाता है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates : महाकुंभ में शाही स्नान की ये है तिथियां , धार्मिक यात्रा में यहां करें दर्शन

पौराणिक ग्रंथों में मिलने वाली कथाओं के अनुसार भागीरथ गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाए थे इसलिए गंगा को स्वर्ग की नदी माना गया है। यही कारण है कि गंगाजल को बहुत ही पवित्र माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा एक ऐसी नदी है, जिसमें स्वयं देवी-देवताओं ने स्नान किया है, इसलिए गंगा के जल को बहुत पवित्र माना जाता है।

गंगाजल को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर रखें। उसके आसपास कोई अशुद्ध चीजें न रखें। सबसे अच्‍छा है कि गंगाजल को पूजा घर में रखें और उसकी नियमित सफाई करते रहें।
गंगाजल बहुत पवित्र होता है और उसे शुद्ध धातु में बने पात्र में ही रखना चाहिए। इसके लिए तांबे या चांदी के बर्तन सर्वश्रेष्‍ठ होते हैं। गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में रखने की गलती न करें ।
गाजल को कभी भी गंदे हाथों से न छुएं। हमेशा हाथ धोकर ही गंगाजल को छुएं।
गंगाजल का उपयोग करते समय गंगा मां का ध्‍यान करें। खास कर गंगाजल से नहाते समय ऐसा जरूर करें।
गंगाजल को ईशान कोण में रखें। पवित्र नदियों का जल हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए।
गंगाजल को कभी भी अंधेरे में न रखें। रात में भी वहां धीमी रोशनी जरूर रखें। ना ही गंगाजल को अलमारी में बंद करके रखें।
हफ्ते में एक बार नहा-धोकर पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें। इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है।

Advertisement