Gangotri Dham Snowfall : पहाड़ों में मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम ने तेजी से करवट लेना शुरू कर दिया है। देवभूमि में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। साथ ही गंगोत्री धाम में लेकिन निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क से बर्फबारी की कई ताजा तस्वीरें भी सामने आई हैं।
पढ़ें :- Vivah Panchami 2024 : विवाह पंचमी के दिन करें ये काम , जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
खबरों केे अनुसार, गंगोत्री धाम में मौसम ने करवट ली है और अब कड़ाके की ठंड के साथ बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री नेशनल पार्क से कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां सुबह से ही बर्फबारी जारी है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी ड्यूटी पर हैं। उम्मीद है कि शाम तक इस पूरी घाटी में अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छिटपुट इलाकों में कोहरा घना से बेहद घना होने की संभावना जताई है। वहीं, बिहार और जम्मू के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।