अमृतसर। पंजाब के गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) की अमृतसर के सठियाला गांव में बुधवार को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मार हत्या कर दी दी है। खबरों के मुताबिक, कुख्यात गोपी घमशामपुरिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था। सामने आई जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
#GangsterJarnailSingh #GovernmentofPunjab
पंजाब सरकार मे लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियाँ उडाता हुआ ये वीडियो… सरेआम शूट आउट मे गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या…!!
अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिन दहाड़े हत्या, जमानत पर था बाहर, कैमरे में शूटआउट की पूरी वारदात कैद pic.twitter.com/zw1inMU3sh— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 24, 2023
खबरों के मुताबिक हथियारबंद हमलावरों ने गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) पर 20-25 गोलियां चलाईं। उसे घटना के तत्काल बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
इस बीच पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच और तलाशी शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई हत्या की सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कुछ नकाबपोश जरनैल सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि यह घटना किसी गैंगवार का नतीजा है और किसी गिरोह की रंजिश की वजह से जरनैल की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।