Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘कोच का चयन सोच-समझकर करें…,’ Gambhir को Coach बनाने की अटकलों के बीच गांगुली के बयान से मचा बवाल

‘कोच का चयन सोच-समझकर करें…,’ Gambhir को Coach बनाने की अटकलों के बीच गांगुली के बयान से मचा बवाल

By Abhimanyu 
Updated Date

Indian Cricket Team New Coach: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही टीम इंडिया के नए हेड कोच के भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही नए कोच के रूप में गंभीर के नाम का ऐलान कर सकता है। इन अटकलों के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ।

पढ़ें :- IPL 2025: जय शाह का बड़ा एलान, आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों को अब मिलेंगे इतने रुपये

दरअसल, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया पोस्ट में सोच-समझकर कोच चुनने की सलाह दी है। जिसे अब गंभीर को नए हेड कोच बनाए जाने की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, गांगुली ने अपने पोस्ट में बीसीसीआई (BCCI) या गंभीर (Gambhir) को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। सौरव गांगुली ने लिखा, ‘किसी के जीवन में कोच का महत्व, उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकार देते हैं। इसलिए कोच और संस्थान का चयन सोच-समझकर करें…।’

पढ़ें :- कानपुर टेस्ट में कोच गंभीर से आगे निकल जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! निशाने पर होंगे तीन बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि सोमवार (27 मई) को टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। इसी बीच क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया कि आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया कि केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का कोच बनना लगभग तय है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। केकेआर के मालिक शाहरुख खान को भी इस बात की जानकारी मिल चुकी है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement