Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Gangwar: गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंजा रोहिणी कोर्ट, वकील की भेष में आए दो बदमाश हुए ढेर, कुख्यात जितेंद्र की भी मौत

Gangwar: गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंजा रोहिणी कोर्ट, वकील की भेष में आए दो बदमाश हुए ढेर, कुख्यात जितेंद्र की भी मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gangwar: दिल्ली (Delhi) के रोहिणी जिले के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में शुक्रवार को एक बार फिर गैंगवार हुआ। कोर्ट में पेश के दौरान लाए गए कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी (Jitendra or Gogi) को कोर्ट में पेशी की लिए लाया गया था। इस दौरान वकील की भेष में दो बदमाश भी अंदर दाखिल हो गए। इस दौरान बदमाशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गयी। इसको देखते हुए स्पेशल सेल (special cell) ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी

इस तरह वारदात में गैंगस्टर गोगी समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने जितेंद्र (Jitendra or Gogi)  को बीते साले यानी 2020 में गिरफ्तार किया गया था। काउंटर  इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आरोपी जितेंद्र (Jitendra or Gogi)  के ऊपर हत्या, लूट, अपहरण समेत दर्जन गंभीर आरोपों में मुकदमें दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद से आरोपी जेल में था। शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उसे रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी। इसी दौरान वहां पर वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

इस दौरान स्पेशल सेल की टीम ने उसे बचाने के लिए हमलावरों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दोनों हमलावरों की जान चली गयी। रोहिणी कोर्ट में इन दोनों हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहन कर प्रवेश किया था ताकि उन्हें कोई ना रोके। इस घटना में मारे गए दोनों बदमाशों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

पढ़ें :- RSS-BJP देश को बर्बाद करना चाहते हैं, जनता देश में फैले अन्याय और तानाशाही से अब तंग आ चुकी है : मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisement