Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Garlic Price Hike : सर्दियों के मौसम में लहसुन ने रसोई को किया सर्द , कीमतों में बढ़ोतरी ने बिगाड़ा घरेलू बजट

Garlic Price Hike : सर्दियों के मौसम में लहसुन ने रसोई को किया सर्द , कीमतों में बढ़ोतरी ने बिगाड़ा घरेलू बजट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Garlic Price Hike : रसोई की आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के बाद अब लहसुन के दामों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। इसकी कीमत ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है। कीमतों में बढ़ोतरी ने घरेलू बजट को बिगाड़ करके रख दिया है। थोक बाजारों में प्रीमियम गुणवत्ता वाला लहसुन 220 रुपये से 240 रुपये तक पहुंच गया है और देश के अलग-अलग हिस्सों में रीटेल मार्केट्स में लहसुन के दाम 400 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

हालांकि लहसुन के दाम पहले से ही ज्यादा है। लेकिन अब ठंड आते ही और भी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश की वजह से लहसुन की फसल खराब हो गई है। जिससे आवक कम होने लगी है। आवक कम होने की वजह से मांग अधिक हो रही है, जिसके चलते अब लहसुन के दामों में उछाल देखा जा रहा है।

Advertisement