Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gautam Adani की 100 अरब डॉलर वाले क्लब में जोरदार वापसी, दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बनें

Gautam Adani की 100 अरब डॉलर वाले क्लब में जोरदार वापसी, दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बनें

By Abhimanyu 
Updated Date

Gautam Adani Net Worth : भारत के उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसी के साथ अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी दो पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में ही 2.73 अरब डॉलर या करीब 22,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) भी बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने वीडियो शेयर मोदी सरकार को घेरा, लिखा-यह एक ख़ास और पुराना रिश्ता है

दरअसल, गौतम अडानी ने बीते साल हिंडनबर्ग (Hindenburg) की एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से बड़ा घाटा झेला था और उनकी संपत्ति में 60 अरब डॉलर की भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, हिंडनबर्ग का साया लगभग हटने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) ने जबर्दस्त वापसी की है और गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है। साल 2024 की शुरुआत को एक महीने से कुछ ही समय ज्यादा बीता है और इस अवधि में अडानी दुनिया के तमाम अरबपतियों में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी ने इस साल अब तक 16.4 अरब डॉलर की कमाई की है, जबकि सबसे ज्यादा नेटवर्थ बनाने वाले अरबपति फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) हैं।  जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 40.5 अरब डॉलर का उछाल आया है।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट

पढ़ें :- Adani Bribery Case : अडानी मामले में भारत सरकार ने झाड़ा पल्ला,कहा-हमसे कोई लेना-देना नहीं
Advertisement