Gautam Adani: भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में जारी गिरावट का असर गौतम अडानी की दौलत (Gautam Adani Net Worth) पर भी पड़ा है। गौतम अडानी (Gautam Adani) अमीरों की लिस्ट में अब चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर (Forbes Real Time Billionaires) की लिस्ट में अब गौतम अडानी (Gautam Adani) से ऊपर जेफ बेजोस, बर्नार्ड अर्नाल्ट और एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
शेयर बाजार (Stock Market) में बिकावली के कारण गौतम अडानी (Gautam Adani) की कुल संपत्ति में गिरावट आई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में इनका नेट वर्थ 140.4 बिलियन डॉलर हो चुका है, जबकि तीसरे स्थान पर काबिज जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 141.4 अरब डॉलर है। वहीं दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनकी कुल संपत्ति अरब डॉलर है। हालांकि इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं, जिनका नेट वर्थ 263.2 अरब डॉलर है।
फिर बन सकते हैं दूसरे सबसे अमीर
भले ही Gautam Adani चौथे पायदान पर पहुंच गए हों, लेकिन उम्मीद है कि वे एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंचने की लंबी छलांग लगा सकते हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अडानी और बेजोस-अर्नाल्ड के बीच संपत्ति का फासला बेहद कम है। एक ओर जहां 141.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं और अडानी से उनकी संपत्ति महज 1.4 अरब डॉलर ज्यादा है। वहीं 142.9 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर हैं और गौतम अडानी से महज 2.9 अरब डॉलर ज्यादा दौलतमंद हैं। बता दें ऐसी उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि अडानी की नेटवर्थ में तेजी का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है और बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति (Gautam Adani Wealth) 169 मिलियन डॉलर बढ़ गई है।