Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने दिया ये अटपटा बयान

विराट कोहली की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने दिया ये अटपटा बयान

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अटपटा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कप्तानी किसी की बर्थराइट नहीं होती है। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर गंभीर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) ने कप्तानी का बैटन विराट कोहली को थमाया था। गंभीर ने साथ ही बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 नवंबर से होने वाली वनडे सीरीज में विराट का क्या रोल होगा।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

गंभीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट की बल्लेबाजी बेहतर होगी। गंभीर ने कहा, ‘आप क्या देखना चाहते हैं? कप्तानी किसी का बर्थराइट नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी बैटन विराट को सौंपा था, वह भी विराट(Virat Kohli) की कप्तानी में खेल चुके हैं। वह तीन आईसीसी ट्रॉफी और चार आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि कोहली अब रन बनाने पर फोकस करें।

जब आप भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं, तो आप कप्तान बनने का सपना नहीं देखते हैं। आप भारत के लिए मैच जीतने के बारे में सोचते हैं और इसमें कुछ नहीं बदलता है, बस इतना बदलाव होता है कि आप टॉस के लिए नहीं जाते हैं और फील्ड प्लेसमेंट(Birth Right) नहीं करते हैं। लेकिन आपकी एनर्जी वैसी ही होनी चाहिए, क्योंकि देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है।’

Advertisement