India New Head Coach News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का नया हेड कोच कौन होगा, इसको लेकर पिछले कुछ हफ्तों से अटकलें लग रही हैं। लेकिन अब तस्वीरें साफ होती नजर आ रही हैं। खबर है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह टीम के हेड कोच का पद संभालेंगे। केकेआर की आईपीएल फाइनल में जीत के बाद गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है।
पढ़ें :- Video: जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर रिपोर्टर ने उठाया सवाल; स्टार गेंदबाज ने दिया करारा जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के हेड कोच (Indian Cricket Team Head Coach) का पद संभालेंगे। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। इससे पहले गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स से भी जुड़े हुए थे। बताया जा रहा कि बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए 27 मई तक आवेदन लिए थे। इसके लिए गंभीर ने भी आवेदन किया था।
गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने की संभावना इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह हेड कोच के लिए आवेदन तभी करेंगे, जब तक बीसीसीआई उन्हें कोच बनाने के संकेत नहीं देती। बता दें कि बीसीसीआई पहले चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी हेड कोच पद के लिए बात कर रही थी। वहीं, बोर्ड के सचिव जय शाह ने रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर समेत किसी भी ऑस्ट्रेलियन से संपर्क करने की बात से इंकार किया था।