नई दिल्ली। भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) और क्रिस गेल (Chris Gayle) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे रहे हैं। इसके साथ ही फैंस पूछ रहे हैं कि, भाई तुझे भी भागना है क्या?
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
दरअसल, आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व मालिक और भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) ने गेल के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए विजय माल्या ने लिखा है कि, मेरे अच्छे दोस्त क्रिस्टोफर हेनरी गेल, यूनिवर्स बॉस के साथ मुलाकात शानदार रही। जब मैंने उन्हें आरसीबी टीम के लिए खरीदा था तब से हमारी अच्छी बहुत अच्छी है, ‘सुपर फ्रेंडशिप’। किसी खिलाड़ी की अब तक की सबसे अच्छी खरीद।
Great to catch up with my good friend Christopher Henry Gayle @henrygayle , the Universe Boss. Super friendship since I recruited him for RCB. Best acquisition of a player ever. pic.twitter.com/X5Ny9d6n6t
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 22, 2022
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
वहीं, विजय माल्या (Vijay Mallya) के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद दोनों जमकर ट्रोल हो रहे हैं। फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। फैंस गेल से पूछ रहे हैं कि, भाई तुझे भी भागना है क्या? इस ट्वीट पर 32 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं। लोग माल्या के साथ-साथ गेल को भी ट्रोल कर रहे हैं।