पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने रविवार को कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर जन आक्रोश रैली का आयोजन किया है। इस अवसर रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कहा कि जब भी कश्मीर में कोई मर्डर होता है तो मीडिया में आता है। कि गृहमंत्री अमित शाह ने मीटिंग बुलाई। अरे कितनी मीटिंग बुलाओगे यार? अब हमें एक्शन चाहिए। भारत एक्शन मांगता है। बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग। देश को अब कश्मीर पर अपना प्लान बताओ। कश्मीर में आए दिन लोग मर रहे हैं।
#AAPwithKashmiriPandits : कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर जन आक्रोश रैली | LIVE https://t.co/JSY7n2nzow
— AAP (@AamAadmiParty) June 5, 2022
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1990 के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडित पलायन करने को मज़बूर हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हो रहा है तो उन्हें आवाज़ उठाने की अनुमति न देकर उनकी कॉलोनियों के बाहर ताला लगा दिया जाता है। मोदी जी आज कश्मीरी पंडित केवल अपनी सुरक्षा मांग रहा है।
जब भी Kashmir में कोई मर्डर होता है तो Media में आता है: "Home Minister ने Meeting बुलाई.."
अरे कितनी मीटिंग बुलाओगे यार? अब हमें Action चाहिए। भारत एक्शन मांगता है।
बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग। देश को Plan बताओ। लोग मर रहे है।
-CM @ArvindKejriwal #AAPwithKashmiriPandits pic.twitter.com/g2qEoYbkLU
पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा
— AAP (@AamAadmiParty) June 5, 2022
आज कश्मीर जल रहा है, भाजपा ने घाटी को अपनी घटिया राजनीति का अड्डा बना दिया है: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि आज कश्मीर का नौजवान स्कूल-हॉस्पिटल, जॉब्स मांग रहा हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उन पर गोलियां चलवा रही है। बीजेपी ने केवल कश्मीर में अच्छा करने का प्रचार किया, लेकिन असल में आज इन्होंने कश्मीर 1990 के माहौल में पहुंचा दिया है। मनीष सिसौदिया ने कहा कि आज कश्मीर जल रहा है। हमारा दिल कश्मीरी पंडित के लिए रो रहा है। बीजेपी ने कश्मीर को घटिया राजनीति का अड्डा बना दिया है। बीजेपी सरकार ने 8 साल में कश्मीर को शांत करने तो दूर कश्मीर को 30 साल पहले वाले बुरे दौर में पहुंचा दिया है।
आज कश्मीर जल रहा है। हमारा दिल Kashmiri Pandits के लिए रो रहा है।
BJP ने कश्मीर को घटिया राजनीति का अड्डा बना दिया है। BJP सरकार ने 8 साल में कश्मीर को शांत करने तो दूर कश्मीर को 30 साल पहले वाले बुरे दौर में पहुँचा दिया है।
पढ़ें :- सलमान रुश्दी का विवादास्पद उपन्यास 'The Satanic Verses' 36 साल के प्रतिबंध के बाद भारत लौटा,राजीव गांधी ने लगाया था बैन, दिल्ली में बिक्री शुरू
– @msisodia #AAPWithKashmiriPandits pic.twitter.com/u24YlsunEV
— AAP (@AamAadmiParty) June 5, 2022
नोटबंदी के वक्त पीएम मोदी का दावा था कि आतंकवाद खत्म होगा, कश्मीर में लोग कैसे मारे जा रहे: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) अपनी सुरक्षा के लिए सड़क पर निकल कर आवाज़ उठाते हैं। तो मोदी सरकार (Modi Govt) उन्हें सुरक्षा नहीं देती, उन्हें लाठियों से पिटवाती है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडित सुरक्षा के लिए बिलखते हैं तो उन्हें उनके घर के अंदर ही जेल बना कर कैद कर दिया जाता है। संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सारे केंद्रीय मंत्री और सांसद कश्मीर फाइल्स फिल्म (Kashmir Files Film) के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। आज कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) का नरसंहार हो रहा है तो मैं मोदी Modi जी से पूछता हूं। आपके मंत्री, सांसद (MPs), विधायक (MLAs) किस बिल में जाकर छिप गए हैं? संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी देश में नोटबंदी के बाद कहा था कि अब देश में आतंकवाद खत्म होगा, कश्मीर में लोग कैसे मारे जा रहे हैं। इसका भी जबाव देश की जनता मांग रही है।
Kashmiri Pandits अपनी सुरक्षा के लिए सड़क पर निकल कर आवाज़ उठाते हैं तो Modi Govt उन्हें सुरक्षा नहीं देती, उन्हें लाठियों से पिटवाती है
कश्मीरी पंडित सुरक्षा के लिए बिलखते हैं तो उन्हें उनके घर के अंदर ही जेल बना कर कैद कर दिया जाता है
पढ़ें :- Google Search List : भारत में गूगल सर्च लिस्ट में कौन है नंबर-1? यहां जानें सब कुछ
–@SanjayAzadSln #AAPWithKashmiriPandits pic.twitter.com/hULpNxJKJV
— AAP (@AamAadmiParty) June 5, 2022