Georgian Parliament : जॉर्जियाई संसद में एक विवादास्पद नए कानून पर चर्चा के दौरान सोमवार को सांसदों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूरा विवाद एक विवादास्पद विधेयक को लेकर हुआ। ‘विदेशी एजेंटों’ के बारे में इस बिल को सत्तारूढ़ दल पास करवाना चाहता है। इस विधेयक का जहां घरेलू स्तर पर विरोध हो रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जा रही है।
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
खबरों के अनुसार, सत्ताधारी दल के नेता मामुका मदीनाराडज़े को संसद में बोलते समय एक विपक्षी सदस्य सांसद अलेको एलिसाश्विली द्वारा मुक्का मारते हुए नजर आए. इसके बाद संसद लड़ाई के मैदान में बदल जाती है और दोनों पक्षों के कई सांसद एक दूसरे से उलझ जाते है।
इस विधेयक ने यूरोपीय देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ तनाव पैदा कर दिया है, जिन्होंने इसका विरोध किया है।