Germany new chancello : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर बृहस्पतिवार को ओलाफ शोल्ज को बधाई दी। और कहा कि वह दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
पढ़ें :- मरियम नवाज ने UAE प्रेसिडेंट के क्या हाथ पर रखा हाथ? पाकिस्तान में मचा बवाल, लोगों ने इसे बताया शरीयत के खिलाफ
My heartiest congratulations to @OlafScholz on being elected as the Federal Chancellor of Germany. I look forward to working closely to further strengthen the Strategic Partnership between India and Germany.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2021
पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “जर्मनी के संघीय चांसलर के रूप में चुने जाने पर ओलाफ शोल्ज को मेरी हार्दिक बधाई। मैं भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
नए चांसलर एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद ओलाफ शोल्ज को जर्मनी का अगला चांसलर बन गया।शोल्ज को बुधवार को 395 सांसदों का समर्थन मिला। उनके तीन दलों वाले गठबंधन के पास 736 सीट वाले संसद के निचले सदन में 416 सीटें हैं।साल 2018 से जर्मनी के वाइस चांसलर और वित्त मंत्री रहे शोल्ज (63) सोशल डेमोक्रेट्स, पर्यावरण समर्थक ग्रीन और व्यापार समर्थक फ्री डेमोक्रेट्स गठबंधन में अनुभव और अनुशासन लेकर आए.