Do Spa with Homemade Keratin: पार्लरों में एक तो महंगे महंगे हेयर स्पा ऊपर से केमिकल वाले प्रोडक्ट से हेयर स्पा कराने के बाद कुछ दिन में फिर बाल पहले जैसे ही नजर आने लगते है। स्मूथनिंग के लिए इस्तेमाल हुए केमिकल प्रोडक्ट बालों को बेहद स्मूद बना देते है लेकिन इसके साइडइफेक्ट भी होते है।
पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
केमिकल वाले केराटिन स्मूथनिंग की वजह से हेयर फॉल होने लगता है। साथ ही बाल डैमेज और कमजोर हो जाते है। अगर आप चाहे तो घर में केराटिन स्मूथनिंग कर सकती है।
होममेड केरेटिन स्मूदिंग क्रीम बनाने का तरीका
होममेड केरेटिन स्मूदिंग क्रीम बनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच उबले चावल, पांच से छह छोटे टुकड़े नारियल, आधा कप एलोवेरा जेल और दो चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा और तीन चम्मच ऑलिव ऑयल की जरुरत होगी।
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…
इन सभी तीजों को एक ब्लेडिंग जार में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। अगर आप चाहे तो इसे छान सकती है या ऐसे ही लगा सकती है। इसे अप्लाई करने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें।
अपने बाल का एक हिस्सा लें और तैयार किये गए मिश्रण को उसपर लगाएं और ठीक जिस तरह स्पा के दौरान बालों में क्रीम मिलाया जाता है वैसेही इसे भी मिलाएं।अब अपने पूरे बालों में इसी तरह से इस क्रीम को अप्लाई करें।
इसे अप्लाई करने के बाद बालों में बन बना लें और लगभग एक घंटे तक लगाए रखें।समय पूरा होने के बाद बाल को सामान्य पानी से धोएं और इस क्रीम को निकाल लें। फिर आप अपने बालों में शैम्पू कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के बाद बालों को एयर ड्राई करें।बेहतर परिणाम के लिए इसे महीने में 2 बार 15 दिन के अंतराल पर अप्लाई करें।