Ghosi by-election 2023: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा मंगलवार को घोसी विधान सभा के उप चुनाव में कोपागंज मण्डल के डांडी खास, लैरो दोनवार, कल्याणपुर, इटौरा डोरीपुर, जुम्मनपुरा 02 में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनमें जोश भरा और इन क्षेत्रों के सभी बूथ अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों एवं प्रभारियों को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने इस दौरान बूथ प्रबंधन सहित चुनावी रणनीति पर चर्चा की और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से जिताने के लिए मन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आग्रह किया कि सभी बूथ अध्यक्ष आज ही अपनी टीम के साथ मीटिंग करें और प्रत्येक पन्ना प्रमुख एवं प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित करने के लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बताएं कि आपका मत देश, प्रदेश और क्षेत्र के साथ स्वयं के विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्हें पहले मतदान, फिर जलपान के महत्व को भी बताएं। उन्होंने कहा कि बूथ प्रबंधन ही चुनाव प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसको मजबूत किये बगैर चुनाव जीतना सम्भव नहीं हो सकता।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
ए0के0 शर्मा ने कहा कि घोसी का उप चुनाव मऊ, पूर्वांचल व प्रदेश का ही चुनाव नहीं बल्कि यह देश के लिए भी महत्वपूर्ण चुनाव है। इस चुनाव से आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़े इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। सभी पन्ना प्रमुख अपने पन्नों के मतदाताओं से अभी से सम्पर्क कर सतर्क कर दें कि मतदान के दिन अपना मत जरूर दें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। मतदान के दिन मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की ही होती है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में साइकिल, मोटर साइकिल या पैदल ही रैली निकालें। प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार का माहौल खराब न हो, इस पर भी नजर बनाये रखें।
ए0के0 शर्मा ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने लोगों को बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ही ऐसी पहली सरकार है जिसने सबका साथ, सबका विकास के साथ गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसके पहले की सरकारों में लाखों टन अनाज सड़ जाता था, लेकिन गरीबों को नहीं मिलता था। माननीय प्रधानमंत्री जी ने गरीब भूखा न सोए, इसकी चिन्ता कर उन्हें अनाज दिया, बेघरों को घर दिया। गैस-सिलेन्डर दिया। बीमारी में इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि इसके पहले प्रदेश में विकास कार्य नहीं हुए, जबकि एक ही परिवार से चार-चार बार मुख्यमंत्री बने, फिर भी उन्होंने प्रदेश का विकास नहीं किया।