Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Ghulam Nabi Azad का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोले- युद्ध के दौरान राजा भी महिलाओं पर हमला करने का नहीं देते थे आदेश

Ghulam Nabi Azad का मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, बोले- युद्ध के दौरान राजा भी महिलाओं पर हमला करने का नहीं देते थे आदेश

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) से ईडी के लिए  पूछताछ बार- बार बुला रही है। इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि मोदी  सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (money laundering law) को लोगों को निशाना बनाने और अपमानित करने का हथियार बना लिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (National Herald-Associated Journals Limited) मामले से संबंधित मामले पर जल्द फैसला करने का आग्रह किया है।

पढ़ें :- जो लोग मन मर्जी करते थे उनको 140 करोड़ लोगों के मन की बात करनी पड़ेगी...अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर निशाना

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) की आयु 75 साल हो चुकी है। वह आज तीसरी बार ईडी (ED) के सामने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए उपस्थित हुईं हैं । आजाद ने कहा कि ईडी को मामले में बार-बार पूछताछ करने से पहले सोनिया गांधी की उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए।

इस मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख वृद्ध हैं, उनकी तबीयत ठीक नहीं है । उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में ईडी (ED) को उनको बार- बार परेशान नहीं करना चाहिए । आजाद ने कहा कि यहां तक ​​कि युद्धों में, राजा महिलाओं पर हमला नहीं करने का आदेश देते थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Former Union Minister Anand Sharma) ने कहा कि कानूनों का शस्त्रीकरण और लोगों को निशाना बनाने और अपमानित करने के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। शर्मा ने आशा व्यक्त की कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस संबंध में एक सूचित निर्णय के साथ आएगा । वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में जल्द ही फैसला सुनाने का आग्रह किया, जिसमें गांधी परिवार से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- जौनपुर के बाद बस्ती में मायावती ने बदला प्रत्याशी,अखिलेश ने बसपा पर बोला बड़ा हमला
Advertisement