Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Ginger Oil: अदरक का तेल त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है, इन समस्याओं को कर देगा दूर

Ginger Oil: अदरक का तेल त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है, इन समस्याओं को कर देगा दूर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ginger Oil :अदरक स्वाद के साथ सेहत का का भी ख्याल रखता है। यह कई औषधीय गुणों युक्त होता है। अधिकतर इसका इस्तेमाल सर्दियों के व्यंजनों में किया जाता है।अदरक की तासीर गर्म होती है। अदरक के फायदे है।अदरक का तेल सेहत और त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है। इसके पोषक तत्व त्वचा को फायदे पहुंचाते है। त्वचा से संबंधित परेशानियां जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, टैनिंग, जिद्दी झाइयां, झुर्रियां भी धूल-गंदगी, जैसी समस्याओं के लिए अदरक रामबाण हैं।सेहतंद रहने और इंम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए ये काफी असरदार होता है।

पढ़ें :- Health care: पढ़ें, किस उम्र में डेली कितना चावल खाने से आप रहेंगे सेहतमंद

1.अदरक का तेल त्वचा पर मुंहासों के कारण होने वाले दाग-धब्बों से पीछा छुड़ाने में मदद करता है।
2.अदरक के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है।
3.अदरक का तेल मतली या फिर उल्टी की समस्या को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है।
4.गठिया की समस्या में अदरक का तेल भी लाभकारी हो सकता है।
5.त्वचा को पुनर्जीवित करने, डल और बेजान त्वचा में दोबारा से जान डालने के लिए भी आप अदरक का तेल फायदेमंद है।
6.गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा सन टैनिंग, सनबर्न की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। अदरक का तेल सनबर्न दूर करता है।

Advertisement