Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं

Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं

By संतोष सिंह 
Updated Date

Girls Fight For Lover: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो देहरादून (Dehradun) का है। इसमें दो लड़कियां आपस में ही लड़ रही हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। दोनों लड़कियां न सिर्फ एक दूसरे के साथ जुबानी लड़ाई लड़ रही हैं बल्कि हाथापाई पर उतर आई हैं। नौबत तो लात-घूंसे तक पहुंच गई है और दोनों एक बाल पकड़कर बीच सड़क पर युद्ध सा लड़ रहे हैं वो भी बॉयफ्रेंड के लिए। जी हां, आपने सही पढ़ा। आइए आप भी वीडियो की एक झलक देख लो…

पढ़ें :- Viral Video :पक्षी समझकर ड्रोन निगल गया मगरमच्छ, फिर ड्रोन की बैटरी कर गई ब्लास्ट

लड़कियों में मचा घमासान

पढ़ें :- Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है जो देहरादून का है। इसमें दो लड़कियां आपस में लड़ रही हैं वो भी इतनी बुरी तरीके से की रोड पर आते जाते लोग खड़े होकर सारा ड्रामा देख रहे हैं। शुरुआत गाली-गलौज से होती है और फिर बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। दोनों एक दूसरे पर लात घूसों की बारिश कर देते हैं। ये तमाशा बहुत देर तक चलता रहता है।

बाल खींचकर एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़

सर्दियों की रात में जहां लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में बैठते हैं वहीं ये दो लड़कियां प्रेमी के लिए एक दूसरे संग लड़ती हैं। लड़ाई भी कोई मामूली नहीं बल्कि लात घूसों के साथ बाल खींचने वाली होती है। पहले तो गाली देती हैं और फिर एक दूसरे के बाल खींचकर थप्पड़ों की बारिश करती हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। अब लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- अरे लड़ना क्यों अगर तेरा होता तो तुझे ये दिन नही दिखाता, किसी और को जिंदगी मे लाकर ये सब मत कर अपने बॉयफ्रेंड को ही छोड़ दे। दूसरे ने लिखा- बॉयफ्रेंड का युद्ध चल रहा है। तीसरे ने लिखा- वो दो दो घुमा रहा है और ये एक के पीछे लड़ रही हैं। वाह रे आजकल की जनरेशन। एक ने लिखा- Video बनाने वाले को बहुत बहुत धन्यवाद। इसी तरह के अन्य कमेंट भी आए हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पक्ष और विपक्ष की अपील, बोले- एक ट्रिलियन की इकॉनमी को प्राप्त करने के अभियान में सहयोगी और भागीदार बने
Advertisement