Goa Elections 2022 : गोवा की राजधानी पणजी में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Elections 2022) के लिए पार्टी का डिजिटल घोषणापत्र लॉन्च किया। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए डिजिटल घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिवसेना देश के सभी हिस्सों में चुनाव लड़ेंगी। चाहे वह लोकसभा चुनाव हों, विधानसभा चुनाव हों या ग्राम पंचायत चुनाव हो।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
राज्य मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aditya Thackeray) ने कहा कि शिवसेना की सभी राज्यों में जरूरत है। महाराष्ट्र में सुशासन को सभी राज्यों में दोहराया जाना चाहिए, यह हमारी अपेक्षा है। ठाकरे ने बताया कि हमने उत्पल पर्रिकर (दिवंगत गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे, एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में गोवा चुनाव लड़ने वाले) का क्लीयर और साफ दिमाग से समर्थन किया है । उन्होंने कहा कि हमारी कोई गुप्त बैठक नहीं हुई है।
बता दें कि, गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly election) के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। महाराष्ट्र की तर्ज पर गोवा में भी एनसीपी और शिवसेना गठबंधन कर चुनावी मैदान में हैं। गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। 40 विधानसभा सीटों पर राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है। जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 10 मार्च को बाकी चार राज्यों के साथ होगी।