Gold price today, 23 March, 2023: घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत आज 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई। जबकि, चांदी की कीमत आज सुबह के कारोबार में 7 सप्ताह के उच्चतम स्तर (highest level) पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर, gold अप्रैल वायदा 474 रुपये की तेजी के साथ 59,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, silver मई वायदा 454 रुपये की तेजी के साथ 69,763 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
पढ़ें :- Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का दाम
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में Gold अप्रैल वायदा 58,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. जबकि, Silver मई वायदा 69,303 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।
International market gold and silver rates
International market में आज सोने के भावों में मजबूती देखी जा रही है. हाजिर सोना 6.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,975.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया। हाजिर चांदी 0.06 डॉलर की कमजोरी के साथ 22.92 डॉलर प्रति औंस पर है।