Gold price today, 9 December 2022 : आज घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी के भावों में उछाल दर्ज किया गया है। mcx सोना फरवरी वायदा 175 रुपये की तेजी के साथ 54,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 446 रुपये की तेजी के साथ 67,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 10.37 डॉलर की तेजी के साथ 1,797.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, हाजिर चांदी में 0.58 डॉलर की तेजी देखी गई है और यह 23.31 डॉलर प्रति औंस पर है।