Gold Price Today : आज पीली और सफेद दोनों धातुएं के रेट लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय और भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार 12 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी 0.41 फीसदी लुढ़की है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:20 बजे तक कल के बंद भाव से 170 रुपये गिरकर 54,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 54,109 रुपये पर खुला था। एक बार भाव 54,149 रुपये पर चला गया। लेकिन, जल्द ही गिरकर 54,125 रुपये हो गया। शुक्रवार को सोने का भाव 244 रुपये की तेजी के साथ 54,295 रुपये पर बंद हुआ था।