Gold Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से बाद भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। कारोबारी सत्र (Business session) के पहले दिन सर्राफा बाजार उछाल के साथ खुला। सोमवार (9 अक्टूबर) को सोने की कीमतों में 640 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली। जहां 22 कैरेट वाला गोल्ड बढ़कर 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 57,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सफेद मूल्यवान धातु चांदी (precious metal silver) की कीमतों में इस दौरान 380 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत बढ़कर 68,740 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई।
पढ़ें :- Gold Silver Price : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी 800 रुपये उछली
एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत
बता दें कि पिछले सप्ताह से लगातार सफेद और पीली महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में 1.15 फीसदी यानी 653 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद यहां सोना 57,524 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत में 1.33 फीसदी यानी 905 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद एमसीएक्स (MCX) पर चांदी 69,075 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है।