HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Silver Price : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी 800 रुपये उछली

Gold Silver Price : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सोना 250 रुपये चढ़ा, चांदी 800 रुपये उछली

मजबूत वैश्विक बाजार (Global Market) के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारेाबारी सत्र में सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक बाजार (Global Market) के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारेाबारी सत्र में सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के बीच चांदी भी 800 रुपए उछलकर 91,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्‍स 900 व न‍िफ्टी 250 अंक टूटा, न‍िवेशकों के 3 लाख करोड़ स्वाहा

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कॉमेक्स पर हाजिर सोने का भाव 12 डॉलर की तेजी के साथ 2,315 डॉलर प्रति औंस हो गया। गांधी ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी के नरम प्रतिफल और स्थिर अमेरिकी डॉलर की मदद से बुधवार को सोने में तेजी आई। चांदी भी मामूली तेजी के साथ 29.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 29.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। कॉमोडिटीज बाजार (Commodities Market) में बुधवार को एक दायरे में कारोबार होता दिखा क्योंकि व्यापारी देर शाम आने वाले अमेरिकी सीपीआई के आंकड़ों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की नीतिगत बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि हालांकि यूएस फेड द्वारा बुधवार को दरों को अपरिवर्तित रखने की उम्मीद है, लेकिन मुद्रास्फीति पर उनके आगे के रुख पर निवेशकों की बारीक नजर रहेगी। फेड के किसी भी अप्रत्याशित कदम से वित्तीय बाजार में अस्थिरता बढ़ जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...