नई दिल्ली: सोने में बेटे दिन तेजी का रुख देखा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी की वजह से मंगलवार को सोने में नरमी आते हुए देखी गई थी। लेकिन फिर निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़न से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कल यानी बुधवार को सोने में तेजी देखी गई। बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, 27 मई की सुबह 24 कैरट सोने की कीमतों में 162 रुपये की गिरावट की गई है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 930 रुपये सस्ती हुई है।
पढ़ें :- महायुति के नेताओं की अमित शाह के साथ देर रात हुई बैठक, शिंदे ने सीएम के बदले मांग लिया ये बड़ा पद
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को बाजार में 24 कैरट सोने की कीमत 49033 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत 70936 रुपये दर्ज की गई।
इससे पहले बुधवार को वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में बढ़त के बीच भारतीय बाजार में सोने का भाव 531 रुपये की तेजी के साथ 49195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी इस दौरान 1032 रुपये की तेजी के साथ 71866 रुपये प्रति किलो हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70814 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 28.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। वहीं, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,911 डॉलर प्रति औंस रहा।