Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold rate: सोने के दामो में आई जबरदस्‍त गिरावट, यहां जाने नए भाव

Gold rate: सोने के दामो में आई जबरदस्‍त गिरावट, यहां जाने नए भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, ये लगातार छठवां दिन है जब सोने कीमत में कमी आई।

पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित

आपको बता दें, एमसीएक्स पर, सोने का वायदा 0.2% फिसलकर 46145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है। जबकि चांदी वायदा 1% गिरकर 68,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है।

सोने की कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव 46145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है। गुरुवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 100 रुपये से ज्यादा गिरकर 46126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत लगभग 0.4% गिरकर 1,769.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

चांदी की नई कीमतें

चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई। सराफा बाजार में आज चांदी 68,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई। वैश्विक बाजारों में चांदी 1.1% घटकर 26.71 डॉलर प्रति औंस रह गई। अन्य कीमती धातुओं में प्लेटिनम 2.4% फिसलकर $ 1,244.19 पर पहुंच गया, जबकि पैलेडियम 0.7% की छलांग लगाकर $ 2,334.58 हो गया.

पढ़ें :- Amazon पर 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone, फटाफट चेक करें ऑफर
Advertisement