नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। सोना वायदा चार दिनों में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट चुका है, सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो रहा है। गुरुवार को सोने के जून वायदा में शुरुआत अच्छी हुई लेकिन, दूसरे हाफ में गिरावट हावी होने लगी।
पढ़ें :- Cyclone Fengal UP Weather: साइक्लोन फेंगल की एंट्री यूपी में बढ़ाएगी ठिठुरन; इन जगहों पर स्कूल किए गए बंद
इंट्राडे में सोना 48450 रुपये तक फिसल गया, अंत में सोना वायदा 200 रुपये गिरकर बंद हुआ, आज भी सोने में गिरावट जारी है, सोना आज 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। चार दिनों में सोना 550 रुपये से ज्यादा टूट चुका है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं
मुंबई
22 कैरेट सोने के रेट 46,490 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 47,490 रुपये
नई दिल्ली
22 कैरेट सोने के रेट 46,700 रुपये
पढ़ें :- Gangster Saroj Rai killed: एनकाउंटर में मारा गया बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय; पुलिस ने रखा था 2 लाख का इनाम
24 कैरेट सोने के रेट 50,700 रुपये
कोलकाता
22 कैरेट सोने के रेट 48,170 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 50,750 रुपये
बेंगलुरु
22 कैरेट सोने के रेट 45,700 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 49,860 रुपये
पढ़ें :- महायुति के नेताओं की अमित शाह के साथ देर रात हुई बैठक, शिंदे ने सीएम के बदले मांग लिया ये बड़ा पद
हैदराबाद
22 कैरेट सोने के रेट 45,700 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 49,860 रुपये
केरल
22 कैरेट सोने के रेट 45,700 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 49,860 रुपये
पुणे
22 कैरेट सोने के रेट 46,490 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 47,490 रुपये
पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए
अहमदाबाद
22 कैरेट सोने के रेट 48,190 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 50,190 रुपये
जयपुर और लखनऊ
22 कैरेट सोने के रेट 46,700 रुपये
24 कैरेट सोने के रेट 50,700 रुपये