Gold-Silver Price 29th December : पिछले दो दिनों से चांदी में गिरावट देखी जा रही है। 29th December,गुरुवार को लगातार दूसरे दिन चांदी का रेट फिसला।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
MCX पर 113 रुपये गिरी चांदी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे सोना 41 रुपये की गिरावट के साथ 54720 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 113 रुपये गिरकर 68900 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इससे पहले सेशन में चांदी 69013 रुपये प्रति किलो और सोना 54761 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। अगस्त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था।
सर्राफा बाजार में तेजी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 78 रुपये चढ़कर 54649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के भाव में गिरावट देखी गई और यह लुढ़ककर 67660 रुपये प्रति किलो पर आ गई।