Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold-Silver Rates : सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, यहां चेक करें रेट

Gold-Silver Rates : सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, यहां चेक करें रेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold-Silver Rates: भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में शुक्रवार 14 अक्टूबर की सुबह सोना-चांदी (Gold-Silver) के दामों में गिरावट देखने को मिली है। कल सोने की कीमतों में मामूली बढ़त के बाद आज फिर कमी देखी गई है। लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना घटकर 50763 रुपये तक आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव कम होकर 56710 पहुंच गया है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, बुधवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50560 रुपये है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना कम होकर 46499 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 38072 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 29696 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 56710 रुपये की हो गई है।

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?

सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में रोजाना बदलाव होता है। वहीं,ibjarates.com सुबह और शाम को सोने-चांदी के रेट्स जारी करता है। ibjarates.com ने सुबह के समय जारी रेट्स के मुताबिक, आज सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम कम हो गए हैं। 999 प्योरिटी वाला सोना 106 रुपये सस्ता हो गया है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 105 रुपये कम हो गए हैं। 916 प्योरिटी वाला सोना 97 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 80 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 62 रुपये सस्ता हुआ है। उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 376 रुपये कम हुई है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

ibja घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट नहीं जारी करता है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Advertisement