Gold-Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी (Gold-Silver Latest Price) के दाम बीते दिन की तुलना में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है। 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 50850 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61668 रुपये में मिल रही है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
बता दें कि सोने-चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। 995 प्योरिटी वाला सोना 50646 रुपये में बिक रहा है। 916 शुद्धता वाला सोना 46579 रुपये में बिक रहा है। 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 38138 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना 29747 रुपये में बिक रहा। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम कम होकर 61668 रुपये पर आ गए हैं।
कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के रेट्स में रोजाना बदलाव होता है। 999 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 262 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 261 रुपये कम कीमत में मिल रहा। वहीं, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में आज 240 रुपये की कमी हुई है। 750 शुद्धता का सोना 196 रुपये और 585 शुद्धता वाला सोना 154 रुपये सस्ता हुआ है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 924 रुपये सस्ती हो गई है।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार के तरफ से घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।