नई दिल्ली। सोना (Gold Rate) और चांदी (Silver ) के भावों में सोमवार, 22 अगस्त को गिरावट दर्ज की गई है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों ही कीमती धातुओं में कारोबार शुरू होने के कुछ समय बाद ही गिरावट आ गई। सुबह 10:45 बजे तक सोना (Gold) 162 रुपये लुढ़ककर कारोबार कर रहा था । चांदी भी 452 रुपये गिरकर ट्रेडिंग कर रही थी।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
सोना फिलहाल 52 हजार रुपये से नीचे ही ट्रेड कर रहा है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव (Gold Rate) आज लगातार पांचवें सत्र में 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 51317 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। यह एक महीने का निचला स्तर है। इससे पहले सोने में कारोबार 51,409 रुपये के स्तर पर शुरू हुआ, लेकिन मांग में कमी से जल्द भाव नीचे आ गए।
चांदी की चमक हुई फीकी
चांदी में भी गिरावट सोमवार को देखी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 452 रुपये गिरकर 55,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 55,237 रुपये के स्तर पर हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह अपने पिछले बंद भाव से 0.81 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगी।
ग्लोबल मार्केट का हाल
वैश्विक बाजार में भी आज सोना लाल निशान में कारोबार कर रहा है, लेकिन चांदी में तेजी है. अमेरिकी बाजार में सोमवार को सोने का हाजिर भाव 1,743.14 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी कम है। चांदी का हाजिर मूल्य आज 0.16 फीसदी चढ़कर 19.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
सोने की कीमत पर अमेरिकी बाजार का खासा असर
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर अमेरिकी बाजार का खासा असर दिखता है। अमेरिका में जुलाई के महंगाई आंकड़े राहत देने वाले दिख रहे हैं, जिससे यह संभावना है कि निवेशक आगे सोने में खरीदारी करेंगे। कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि अगर साल के अंत तक का भाव देखें तो सोना 54 हजार को भी पार कर जाएगा, लेकिन जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से गिरावट आई तो सोने का भाव 48 हजार तक खिसक जाएगा।