लखनऊ। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर पदों के लिए कुल 194 वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें काउंसलर (counselor) के 182 और डायरेक्टर (Director) के 12 पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए एसबीआई (SBI) के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आप आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- Delhi Metro Rail Corporation Recruitment: कॉर्पोरेशन ने मैनेजर सहित ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई पदों पर निकाली भर्ती,
बैंक (SBI) की ओर से जारी अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि रिटायर्ड बैंक ऑफिसर (Retired Bank Officer) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 6 जुलाई है। भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी नीचे चेक कर सकते हैं।
योग्यता (Qualification)
काउंसलर (counselor) और डायरेक्टर (Director) के तौर पर लोगों के बीच वित्तीय संस्थानों से जुड़े मुद्दों पर काउंसलिंग (Counseling) करना आना चाहिए। क्षेत्रीय भाषा (Regional Language) के ज्ञान के अलावा उम्मीदवारों की उम्र 60-63 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
चयन प्रक्रिया में प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट (Short list) किया जाएगा। इसके बाद शॉर्ट लिस्ट (Short list) किए गए उम्मीदवारों का 100 अंकों का इंटरव्यू होगा। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।