गोण्डा। यूपी के गोंडा जिले (Gonda District) के निकट हुए डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे (Dibrugarh Express Train Accident) की वजह से अफरा तफरी मची हुई है। बहुत सारे लोगों के परिजन इस ट्रेन से सफर कर रहे थे, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। अगर आपका भी कोई परिजन इसमें सवार है, तो रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया है। आप इन नंबरों पर फोन करके अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
पढ़ें :- 84 Kosi Parikrama Marg : यूपी के इन जिलों के 42 गांवों से गुजरेगा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेज
गोंडा के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे की वजह से अफरा तफरी मची हुई है। बहुत सारे लोगों के परिजन इस ट्रेन से सफर कर रहे थे, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। अगर आपका भी कोई परिजन इसमें सवार है, तो रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप इन नंबरों पर फोन करके अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
रेलवे का हेल्पलाइन नंबर
यूपी
लखनऊ जंक्शन- 957409292
गोंडा जंक्शन – 8957400965
कामर्शियल कंट्रोल : 9957555984
असम
फ़ुरकाटिंग जंक्शन असम : 9957555966
मरियानी जंक्शन असम: 6001882410
सिमालुगुरी जंक्शन असम: 6001882410
तिनसुखिया जंक्शन : 9957555959
डिब्रूगढ़ जंक्शन : 9957555960
रेलवे ने क्या कहा?
पढ़ें :- Train Accident : कोलकाता में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह (North Eastern Railway CPRO Pankaj Singh) ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह 14:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी।